Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर, दिल्ली में बारिश का अलर्ट | वनइंडिया हिंदी

2021-01-18 378

Fog continues to wreak havoc in North India including Delhi NCR. Cold and foggy frost. This is in the plains, where the icy winds coming from the mountains are causing havoc. Apart from Delhi, the same weather patterns are seen in Punjab, Haryana and Uttar Pradesh. Due to cold wave, chill has increased in Delhi. Dense fog enveloped Delhi on Monday morning. Due to which the visibility was significantly reduced.

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड के साथ ही कोहरे की कहर जारी है. शीतलहर और कोहरे के साथ पाला पड़ रहा है. ये हाल मैदानी इलाकों का है, जहां पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं कहर ढा रही हैं. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम के यही तेवर दिख रहे हैं. शीतलहर के चलते दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई.

#WeatherUpdate #DelhiFog #IMDAlert

Videos similaires